• Top  School in Raghunathpur,ThakurdwaraRaghunathpur,Thakurdwara
  • Best School in Raghunathpur,Thakurdwaraadmission@aadipublicschool.com
 School in Raghunathpur,Thakurdwara

Need Help? Call Us Now

+91-9927967934

Prayers / Hymns

राष्ट्रीय गान

जन-गण-मन-अधिनायक जय हे
भारत-भाग्य-विधाता
पंजाब-सिंधु-गुजरात-मराठा
द्रविड़-उत्कल-बंग
विंध्य-हिमाचल-यमुना-गंगा
उच्चला-जलधि-तरंग
तव शुभा नाम जागे,
तव सुभा असीसा मागे,
गाहे तव जय-गाथा।
जन-गण-मंगल-दायक जया हे
भारत-भाग्य-विधाता।
जय हे! जय हे! जय हे!
जय जय जय जय हे

वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम्
सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्
शस्यश्यामलाम् मातरम् ।
वन्दे मातरम् ।
शुभ्रज्योत्स्नापुलकितयामिनीम्
फुल्लकुसुमितद्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीं सुमधुर भाषिणीम्
सुखदां वरदां मातरम् । ।
वन्दे मातरम्

इतनी शक्ति हमें देना दाता

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमज़ोर हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पर हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना।।

1. दूर अज्ञान के हों अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे। हर बुराई से बच कर रहें हम, जितनी भी दे भली जिन्दगी दे बैर हो ना किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना हम चले नेक रस्ते पर हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना।।

2. हर तरफ जुल्म है बेबसी है, सहमा सहमा सा हर आदमी है पाप का बोझ बढ़ता ही जाये, जाने कैसे यह धरती थमी है
बोझ ममता से यह तू उठा ले, तेरी रचना का यह अन्त हो ना हम चलें नेक रस्ते पर हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना।।

3. हम न सोचें हमें क्या मिला है, हम यह सोचें किया क्या है अर्पण फूल खुशियों के बाँटे सभी को, सबका जीवन ही बन जाए मधुबन अपनी करुणा का जल तू बहा के,
कर दे पावन हर एक मन का कोना हम चलें नेक रस्ते पर हमसे, भूलकर भी कोई भूल हो ना।

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा। हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा ।।
पर्वत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का। वो संतरी हमारा वो पासबाँ हमारा।।
गोदी में खेलती हैं जिसकी हज़ारों नदियाँ। गुलशन है जिनके दम से रश्के जिना हमारा ।।
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।